सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गलती से डिलीट हुए जरूरी ईमेल को कैसे करें दोबारा से रिकवर, जानें आसान तरीका

 

गलती से डिलीट हुए जरूरी ईमेल को कैसे करें दोबारा से रिकवर, जानें आसान तरीका

अगर आपका कोई जरूरी ईमेल डिलीट हो गया है तो आप इन तरीकों से अपने ईमेल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं।

आजकल ऑफिस हो या स्कूल हर जगह किसी भी डॉक्यूमेंट को शेयर करने के लिए जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। जैसा की आप जानते हैं कि जीमेल एक ईमेल सर्विस है, जिसे गूगल कंपनी ने बनाया है। जीमेल हमें मुफ्त में ईमेल आईडी और फ्री ईमेल सर्विस की सुविधा देती है। 

ईमेल एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से हम किसी को भी मेल कर सकते हैं और उसके ईमेल रिसीव भी कर सकते हैं। इन ईमेल्स को स्टोर करने की एक तय सीमा होती है, जिस कारण हम कई बार फिजूल के मेल डिलीट भी कर सकते हैं। पर कई बार हम गलती से कोई जरूरी मेल भी डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद हम उसे दोबारा वापस पाने के लिए ट्राई करने में जुट जाते हैं। 

आज के आर्टिकल में हम आपको वो खास तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपना डिलीट हुआ ईमेल दोबारा से वापस पा सकेंगे, तो आइए जानते हैं ईमेल दोबारा रिकवर करने की प्रॉसेस।

एंड्रॉयड /आईफोन पर इस तरह से करें मेल रिकवर

अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है, तो आप फोन की मदद से भी अपने डिलीट किए हुए मेल को दोबारा रिकवर कर सकते हैं, तो ये हैं मेल रिकवर करने आसान स्टेप्स-

Mail रिकवर करने का तरीका

· 👉👉 मेल रिकवर करने के लिए सबसे पहले जीमेल का ऐप खोलें।

· 👉👉 लेफ्ट साइड पर कोने में आपको तीन लाइन वाला मेन्यू दिखेगा, जिस पर आप टैप करें।

· 👉👉 इसके बाद स्क्रीन पर आपको ट्रैश का एक ऑप्शन मिलेगा, आप उसपर भी टैप करें।

*👉👉यहां पर जाकर आप उस ईमेल को चुनें जिसे आपने गलती से डिलीट कर दिया था और अब आप उसे वापस पाना चाहते हैं।

  • 👉👉इसके बाद आप दाहिनी तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें। फिर मूव सेक्शन में जाकर इनबॉक्स पर टैप करें। 
  • 👉👉इन आसान स्टेप्स के साथ एंड्रॉयड फोन में आपका मेल रिकवर हो जाएगा। 

 

कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस तरह से करें डिलीटेड मेल को रिकवर-

· 👉👉 अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर की मदद से मेल रिकवर करना चाहते हैं, तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

· 👉👉 लैपटॉप से ईमेल रिकवर करने के लिए आप सबसे पहले उसपर अपना जीमेल खोलें।

· 👉👉 इसके बाद बायें तरफ कोने में जाकर मेन्यू पर क्लिक करें। जिसके बाद नीचे स्क्रोल करके ट्रैश के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • 👉👉इसके बाद आपको ट्रैश में वो ईमेल दिखाई देंगे, जिन्हें डिलीट किया गया था। आप उस मैसेज पर क्लिक करें, जिसे आप वापस इनबॉक्स में रखना चाहते हैं।
  • 👉👉स्क्रीन पर ऊपर की तरफ आपको मूव टू का ऑप्शन है, उसपर क्लिक करके इनबॉक्स सेलेक्ट करें। इन आसान तरीकों से आप अपने सिस्टम या लैपटॉप पर मेल की रिकवरी कर सकते हैं। 

तो यह थे वो आसान तरीके जिनकी मदद से ईमेल की रिकवरी करना बहुत ही आसान हो जाता है।

 

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगर पुलिस किसी को गैरकानूनी तरीके से कर रही हो गिरफ्तार, तो ये हैं आपके कानूनी अधिकार

अगर पुलिस किसी को गैरकानूनी तरीके से कर रही हो गिरफ्तार, तो ये हैं आपके कानूनी अधिकार  ----     #1      अगर पुलिस किसी को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करती है तो यह न सिर्फ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता यानी CRPC का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय संविधान (Constitution)के अनुच्छेद (Article) 20, 21और 22 में दिए गए मौलिक अधिकारों के भी खिलाफ है. मौलिक अधिकारों के उल्लंघन पर पीड़ित पक्ष संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सीधे Supreme Court जा सकता है. - --------------------------------------------------------------------------------  READ MORE ................... 👉 अब घर खरीदार ,रियल इस्टेट (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट, 2016 (रेरा )के साथ Consumer Forum.भी जा सकता है, 👉 घर में काम करने वाली पत्नियों की कीमत कामकाजी पतियों से बिल्कुल भी कम नहीं है। - सुप्रीम कोर्ट ---------------------------------------------------------------------------------   #2 पुलिस गिरफ्तारी से संबंधित कानूनों का विस्तार  ---- 1. CRPC की धारा 50...

प्रॉपर्टी के वारिस लोग नहीं बन सकते

प्रॉपर्टी के वारिस लोग नहीं बन सकते।   @   हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 :                 @ हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 में एेसी कई स्थितियां हैं , जिसके तहत किसी शख्स को वसीयत पाने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है , या वह उसके लिए पहली पसंद नहीं होता। आइए आपको उन लोगों के बारे में बताते हैं जो कानून के मुताबिक प्रॉपर्टी के वारिस नहीं हो सकते। @सौतेला : जिस शख्स से प्रॉपर्टी पाने की उम्मीद है , अगर उससे रिश्ता वही रहता है तो जैविक संतान को प्राथमिकता दी जाती है। सौतेले वह बच्चे होते हैं , जिसके मां या बाप ने दूसरी शादी की है। एेसे मामलों में , पिता के जैविक बच्चों ( पिछली पत्नी से ) का प्रॉपर्टी पर पहला अधिकार होता है। संक्षेप में कहें तो जैविक बच्चों का अधिकार सौतेले बच्चों से ज्यादा होता है। @एक साथ मौत के मामले में : यह पूर्वानुमान पर आधारित है। अगर दो लोग मारे गए है...

major landmark judgments: of the Constitution of India

India's Constitution has been shaped by numerous landmark judgments over the years. Some of these rulings have significantly impacted the legal landscape of the country, interpreting and expanding the rights and provisions enshrined in the Constitution. Here are a few major landmark judgments: 1. Kesavananda Bharati v. State of Kerala (1973): This case is one of the most important constitutional rulings in India. The Supreme Court held that Parliament cannot amend the "basic structure" of the Constitution. This judgment established the doctrine of the "Basic Structure," which means that certain fundamental aspects of the Constitution cannot be altered by any amendment. 2. Maneka Gandhi v. Union of India (1978): This judgment expanded the interpretation of Article 21 (Right to Life and Personal Liberty). The Supreme Court held that the right to life and personal liberty includes the right to live with dignity and that any law affecting this right must be "re...