भारतीय दंड संहिता IPC धारा 76 एवं 79 ( Section 76 and Section 79) गलती से हुआ अपराध की सजा #1 IPC के अंतर्गत क्षम्य एवं तर्कसंगत कृत्य : धारा 76 एवं 79 में ' तथ्य की भूल ' विशेष [ ' साधारण अपवाद श्रृंखला ' भारतीय दंड संहिता का चैप्टर IV (4th), ' साधारण अपवाद ' (General exception) की बात करता है। जैसा कि नाम से जाहिर है , यह अध्याय उन परिस्थितियों की बात करता है जहाँ किसी अपराध के घटित हो जाने के बावजूद भी उसके लिए किसी प्रकार की सजा नहीं दी जाती है। यह अध्याय ऐसे कुछ अपवाद प्रदान करता है , जहाँ किसी व्यक्ति का आपराधिक दायित्व खत्म हो जाता है। इन बचाव का आधार यह है कि यद्यपि किसी व्यक्ति ने अपराध किया है , परन्तु उसे उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है। ऐसा इसलिए है , क्योंकि अपराध के समय , या तो मौजूदा हालात ऐसे थे कि व्यक्ति का कृत्य उचित था या उसकी हालत ऐसी थी कि वह अपराध के लिए अपेक्षित मेंस रिया (आपराधिक मनोवृत्ति) का गठन नहीं कर सकता था। यह जान लेना बेहद आवश्यक है कि चूँकि इस अध्याय का...
YRK Knowledge where you will get all type of legal knowledge.