मृतक आश्रित कोटे में विवाहित पुत्री को नियुक्ति का अधिकार- हाईकोर्ट #1 मृतक आश्रित कोटे में अब विवाहित पुत्री को भी नियुक्ति का अधिकार होगा, हाईकोर्ट ने कहा इसके लिए किसी भी नियम में संशोधन की जरूरत नहीं है, अब विवाहित बेटी भी मृतक आश्रित कोटे का लाभ उठा सकेगी | अगर किसी सरकारी कर्मचारी की पद पर रहते हुए मृत्यु होने के बाद उसकी जगह परिवार में उसके बेटे या उनकी पत्नी को नौकरी देने का प्रावधान बनाया गया था | या फिर अगर उसकी बेटी अविवाहित हो तो उसको नौकरी दे दी जाती थी |यह नियम कई सालो से चलता आ रहा है | -------------------------------------------------------------------------------- READ MORE -- 👉 स्टाम्प ड्यूटी क्या है? स्टाम्प ड्यूटी देना क्यों आवश्यक है? स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान गिफ्ट की गई संपत्ति के स्वामित्व के लिए एक महत्वपूर्ण कदम 👉 नॉमिनी कहां-कहां जरूरी है? कौन हो सकता है? क्यों जरूरी है नॉमिनी? जानें इसे बनाने के नियम और अधिकार ----------------------------...
YRK Knowledge where you will get all type of legal knowledge.