Notary अधिनियम के बारे में जानकारी Notary क्या होता है ? नोटरी के कार्य (Notary Work), नियम, अधिनियम.
NOTARY :- नोटरी के लिए पात्रता मापदंड (Notary Eligibility Requirements ) #1 नोटरी बनने के लिए कुछ आधारभूत पात्रता मापदंड को पूरा करना आवश्यक है , जो इस प्रकार है - · नोटरी बनने के लिए आवेदक कि आयु कम से कम 18 साल का होना आवश्यक है | · नोटरी बननें हेतु आप उसी राज्य में आवेदन कर सकते हैं जिस राज्य में आप निवास करते हो | · नोटरी सेवा में शामिल करनें के लिए सबसे अहम् शर्त यह होती है , कि आपके ऊपर किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या फिर कानूनी दोष ना हो | · नोटरी बनने से पहले आपके अतीत को भी खंगाल कर देखा जाता है कि आपको किसी नोटरी कमीशन द्वारा कोई रद्द किए जाने का सर्टिफिकेट ना मिला हो | > नोट – प्रत्येक राज्य में नोटरी बनने के...